14 मई 2014 - 17:39
आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष पर नूरी मालेकी की ताकीद

इराक के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने एक बार फिर आतंकवाद से मुकाबले पर बल देते हुए कहा है कि जो लोग आतंकवादियों के साथ सहकारिता करेंगे या उनके मुकाबले में मौन धारण करेंगे उन्हें दंडित किया जायेगा।

इराक के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने एक बार फिर आतंकवाद से मुकाबले पर बल देते हुए कहा है कि जो लोग आतंकवादियों के साथ सहकारिता करेंगे या उनके मुकाबले में मौन धारण करेंगे उन्हें दंडित किया जायेगा।
आतंकवादी गुटों से मुकाबले में नूरी मालेकी ने सेना को मिलने वाली सफलता की ओर संकेत किया और सुरक्षा बलों को नसीहत की है कि सुरक्षा कार्यवाहियों के दौरान आम नागरिकों को क्षति नहीं पहुंचनी चाहिये। इराक के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी पर आतंकवादियों के साथ सहयोग व सहकारिता का आरोप नहीं लगा रहे हैं परंतु लोगों को स्वयं सोच समझ कर इस संबंध में दृष्टिकोण अपनाना चाहिये।
इराक के प्रधानमंत्री ने राजनीतिक स्थिरता उत्पन्न करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हम राजनीतिक स्थिरता, सुरक्षा और जनता के कल्याण के इच्छुक हैं। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक गुटों के मध्य समरसता और कानूनी के सम्मान को इराक में राजनीतिक सुरक्षा की कुन्जी बताया। अभी हाल ही में नूरी मालेकी ने सऊदी अरब और कतर पर आतंकवादियों के वित्तीय एवं सैनिक समर्थन का आरोप लगाया था।

टैग्स